Stranger Things 5: इस साल भारत में रिलीज होगा Stranger Things का फाइनल सीजन
आज समाज, नई दिल्ली: Stranger Things 5: Netflix की सबसे पॉपुलर साइंस-फिक्शन सीरीज Stranger Things के फैंस के लिए गुड न्यूज़ सामने आई है। डफर ब्रदर्स ने ने खुलासा किया है कि फाइनल सीजन पहले के सभी सीजन से बड़ा और भव्य होने वाला है। इस बार की कहानी में इमोशन्स, सस्पेंस और थ्रिल का भरपूर तड़का लगेगा।
फैंस को कई बड़े सरप्राइज़
शो की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह इसकी नॉस्टैल्जिक टोन और यूनिक कैरेक्टर्स रहे हैं। फाइनल चैप्टर में भी इस फॉर्मूले को बरकरार रखा जाएगा। मेकर्स ने यह वादा किया है कि इस सीजन में फैंस को कई बड़े सरप्राइज़ देखने को मिलेंगे।
2016 में हुई थी शुरू
साल 2016 में शुरू हुई इस अमेरिकन साइ-फाई, हॉरर और थ्रिलर ड्रामा सीरीज ने दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। भारतीय दर्शकों ने भी इस शो को खूब प्यार दिया है और अब इसका फाइनल सीजन भारत में इसी साल रिलीज होने जा रहा है।
जानें कब तक आएगा पांचवां सीजन
रिपोर्ट के मुताबिक, डफर ब्रदर्स ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है कि स्ट्रेंजर थिंग्स का पांचवां और आखिरी सीजन इस साल के अंत तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी सटीक रिलीज डेट का एलान नहीं किया है।
फाइनल सीजन में दिखेंगे ये बड़े सितारे
नोआ श्नैप (विल बायर्स)
मिली बॉबी ब्राउन (इलेवन)
नतालिया डायर (नैन्सी)
फिन वुल्फहार्ड (माइक)
सैडी सिंक (मैक्स)
डेविड हार्बर (जिम हॉपर)
पिछले सीजन के अधूरे सवालों का जवाब
मेकर्स के अनुसार फाइनल चैप्टर में हॉकिन्स पर मंडरा रहा खतरा अपने चरम पर होगा। इलेवन और उसके दोस्तों को एक बार फिर से अपनी ताकत और साहस के साथ इस खतरे का सामना करना होगा। पिछले सीजन के अधूरे सवालों का जवाब फाइनल सीजन में देखने को मिलेंगे।
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.