Stolen in Five Star Hotel : चोरों ने सेवा सुरक्षा सहयोग का दावा करने वाली पुलिस की नाक में किया दम , चोरों के हौसले फिर हुए बुलंद

0
214
 करनाल के फाइव स्टार होटल नूर महल में चोरी का मामला
 करनाल के फाइव स्टार होटल नूर महल में चोरी का मामला

Aaj Samaj, (आज समाज),Stolen in Five Star Hotel,करनाल, 3 मई, इशिका ठाकुर : करनाल में चोर लगातार बड़ी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस चोरों पर कानून का शिकंजा कसने में पूरी तरह नाकाम दिखाई दे रही है। बीते दिनों लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में चोरों ने 25 लाख रुपए की राशि पर हाथ साफ कर दिया था तो वही सेक्टर 5 के एक मकान से चोरों ने लगभग 40 लाख रुपए के गहने चुरा लिए थे, परंतु पुलिस द्वारा की गई गहन जांच के बावजूद भी अभी तक दोनों बड़ी चोरियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है बल्कि  चोरों ने करनाल के मशहूर पांच सितारा होटल नूर महल में आयोजित शादी समारोह में  पहुंचे एक परिवार के लगभग 15 से 16 लाख रुपए के गहनों पर ही अपना हाथ साफ कर दिया।

फाइव स्टार होटल नूर महल में चोरी

 करनाल के फाइव स्टार होटल नूर महल में चोरी का मामला उस वक्त सामने आया है। जब  दिल्ली से एक परिवार करनाल में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था यह कार्यक्रम करनाल के फाइव स्टार होटल नूर महल में किया जा रहा था। जिस दिन कार्यक्रम था उस दिन दिल्ली से आई हुई फैमिली के करीब 15 से 16 लाख रुपए के गहने चोरी हो गए। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई  पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
 थाना प्रभारी रामफल
थाना प्रभारी रामफल
सेक्टर 32-33 के थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि दिल्ली की निशा नामक महिला की हमें शिकायत मिली थी। जिसने अपनी शिकायत में बताया था कि वह दिल्ली के रहने वाले हैं और करनाल में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए हैं जो फाइव स्टार होटल नूर महल में ठहरे हुए थे । जिस दिन मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था उस दिन वह 7:30 बजे शाम को अपने कमरे से निकली थी। ज़ब दोबारा वह करीब 10:00 बजे रात को अपने कमरे में आई और अपने कमरे के लॉकर में गहने रखे हुए को लेने लगे तो वह वहां से चोरी कोई मिले , जिसके बाद परिवार वालों के होश ही उड़ गए।

चोरों के हौसले फिर हुए बुलंद

महिला ने यह भी बताया है कि वहां पर एक संदिग्ध युवक भी घूम रहा था जिसने अपना मुंह कवर किया हुआ था। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। वही नूर महल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी और वहां की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएगी। क्योंकि यह होटल फाइव स्टार होटल नूर महल है और यहां पर कोई भी आम आदमी नहीं जाता और हर कोई चाहता है कि इतने बड़े होटल में जाकर कम से कम उसका सम्मान सुरक्षित रहेगा। लेकिन इतने बड़े होटल में इस प्रकार सामान चोरी हो जाना कहीं ना कहीं होटल के सुरक्षा प्रबंधन पर भी बड़ा सवालिया निशान है फिलहाल एक बार फिर पुलिस चोरी की वारदात की जांच में जुट गई है अब समय ही बताएगा कि पुलिस इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की गर्दन तक अपना हाथ ले जा सकेगी या बाकी चोरियों की तरह पुलिस खुद अपना हाथ मलते रह जाएगी।
SHARE