सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार करते दिखाई दिए

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता दिखाई दिया। इसका कारण था अमेरिका द्वारा नई टैरिफ दरों को लागू करने का डर। इससे शेयर बाजार में सर्तकता का माहौल पूरा दिन बना रहा। इसी के चलते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 9.61 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 83,442.50 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सूचकांक 83,516.82 के उच्च और 83,262.23 के निम्न स्तर के बीच घूमता रहा। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 0.30 अंक या 0 प्रतिशत बढ़कर 25,461.30 अंक पर पहुंच गया।सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और आईटीसी लाभ में रहीं। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और इटरनल पिछड़ गए।

एशिया बाजार गिरे, यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला असर

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग नीचे बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक ऊपर बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए।

सोने की कीमत में आई कमी

भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही सोने की कीमतों में कमी दिखाई दी। यह अपने पिछले सप्ताह के स्तर से 550 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 98570 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। सर्राफा विशेषज्ञों के अनुसार सोने की कीमतों में कमी के पीछे कमजोर वैश्विक रुख व अमेरिका द्वारा जारी की जा रही नई टैरिफ दरों का दवाब रहा। जिसके चलते इसमें कमजोरी दर्ज की गई। वहीं दूसरी कीमती धातु चांदी अपने पिछले स्तर पर ही बनी रही और यह लगातार दूसरे सत्र में 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर अपरिवर्तित रहीं।

पिछले सप्ताह भी ज्यादात्तर लाल निशान पर बंद हुए बाजार

पिछले सप्ताह भी शेयर बाजार में गिरावट भारी रही। सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार ने हल्की रिकवरी की। लेकिन बुधवार और उसके बाद हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को फिर यह गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 170.22 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 83,239.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 440.4 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 83,850.09 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 48.10 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 25,405.30 अंक पर बंद हुआ।