सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ कर रहे काम

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : गत सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में शुरू हुआ तेजी का रुख इस सप्ताह के पहले दिन भी जारी है। शुक्रवार को जहां 769.09 अंक या 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 81,721.08 पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार के दौरान यह 953.18 अंक या 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 81,905.17 पर पहुंच गया था। बीएसई पर 2,361 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1,589 शेयरों में गिरावट आई थी। ऐसे ही 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

एनएसई निफ्टी 243.45 अंक या 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 24,853.15 पर पहुंच गया था। वहीं सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे तक सेंसेक्स 436 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 82,157 अंक पर बिजनेस कर रहा था जबकि निफ्टी भी अपने पिछले बंद के मुकाबले 132 अंक की तेजी के साथ 24,984 पर बिजनेस करते हुए दोबारा 25 हजार की दहलीज पर है।

यह भी रही बाजार में तेजी की वजह

भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला। शुरूआती दौर में सेंसेक्स में हरियाली दिखी और निफ्टी भी बढ़त के साथ 25000 अंकों के पार पहुंच गया। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 562.31 अंक उछलकर 82,283.39 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 175.7 अंक चढ़कर 25,028.85 पर कारोबार करता दिखाई दिया। ऐसे ही शुरूआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 44 पैसे बढ़कर 85.01 पर पहुंच गया।

इन शेयरों में आज हो रहा अच्छा मुनाफा

सेंसेक्स की कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा फायदे में रहे। 30 शेयरों वाले पैक में इटरनल एकमात्र पिछड़ा हुआ शेयर रहा। इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार के दिग्गज शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी में हुई खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। इसके अलावा आरबीआई से रिकॉर्ड लाभांश की उम्मीद और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में कमी से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई थी।

ये भी पढ़ें : Business News Today : क्या अब ट्रंप बढ़ाएंगे यूरोपीय यूनियन की मुश्किलें