सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर हुए बंद

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पिछले सप्ताह का निराशाजनक प्रदर्शन शेयर बाजार पर सोमवार को भी दिखाई दिया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत ही शेयर बाजार ने गिरावट के साथ की और पूरा दिन शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार करता रहा। आईटी शेयरों में बिकवाली और विदेशी पूंजी निकासी के बीच बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 247.01 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 82,253.46 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 490.09 अंक या 0.59 प्रतिशत गिरकर 82,010.38 पर आ गया था, लेकिन कारोबार समाप्ति तक इसने कुछ हद तक अपनी भरपाई कर ली। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 67.55 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 25,082.30 पर बंद हुआ।

चार दिन में 1.75 प्रतिशत की गिरावट

9 जुलाई से अब तक चार दिनों की गिरावट में सेंसेक्स में लगभग 1,460 अंक या 1.75 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं निफ्टी में 440 अंक या 1.73 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, व्यापक सूचकांकों ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.71 प्रतिशत से 1.04 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई।

शेयर बाजार में गिरावट लेकिन सोना-चांदी मजबूत

वर्तमान में चल रही वैश्विक अनिश्चिता के बीच निवेशक सुरक्षित और लंबे निवेश की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। यही कारण है कि भारतीय सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं की मांग लगातार बनी हुई है। यही कारण है कि सोने और चांदी के दाम एक बार फिर मजबूती से बढ़ रहे हैं। एक तरफ जहां सोना एक लाख का स्तर दोबारा छूने को तैयार है। वहीं चांदी ने दो दिन में 9500 रुपए की छलांग लगाते हुए अपने सर्वकालिक हाई स्तर को छू लिया है। सोमावार को राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 5,000 रुपये की तेजी के साथ 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। शनिवार को सफेद धातु 4,500 रुपये की तेजी के साथ 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।

सोना भी 200 रुपए हुआ मजबूत

सोना 200 रुपये बढ़कर 99,570 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 200 रुपये बढ़कर 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया।