शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता एक पखवाड़ा मायूस करने वाला रहा। बीते सप्ताह जहां शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं इस सप्ताह की क्लोजिंग भी निराशाजनक रही। मात्र दो दिन ही शेयर बाजार में हल्की तेजी दिखाई दी। बाकी के तीन दिन जोरदार गिरावट दर्ज की गई। इसी के चलते शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 501.51 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 81,757.73 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 651.11 अंक या 0.79 प्रतिशत गिरकर 81,608.13 अंक के निचले स्तर पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 143.05 अंक या 0.57 प्रतिशत गिरकर 24,968.40 पर बंद हुआ। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और इटर्नल भी सेंसेक्स पैक में पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल थे। हालांकि, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और इंफोसिस लाभ में रहे। वहीं विश्लेषकों ने कहा कि एक्सिस बैंक के नवीनतम वित्तीय परिणामों के बाद निवेशक बैंकिंग शेयरों के प्रति सतर्क हो गए हैं, क्योंकि परिणाम बाजार की उम्मीदों से कम रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक में सबसे अधिक 5.24 प्रतिशत की गिरावट आई।

विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 11 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 3.064 अरब डॉलर घटकर 696.672 अरब डॉलर रह गया। आरबीआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में कुल जमा 3.049 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 699.736 अरब डॉलर रह गया था। सितंबर 2024 के अंत में भंडार 704.885 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियों में डॉलर के मुकाबले यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य मुद्राओं के उतार-चढ़ाव का भी असर शामिल होता है। विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.477 अरब डॉलर घटकर 588.81 अरब डॉलर रह गईं।