अमृतसर सहित सीमावर्ती सभी जिलों में हाई अलर्ट, पांच जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश

Punjab News Update (आज समाज), अमृतसर/चंडीगढ़ : पिछले दिनों पहलगाव में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने गत रात्रि पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की। इस दौरान पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया जिसमें कई आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। इस एयर स्ट्राइक के बाद अब दोनों देशों के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया है। इसी बीच पंजाब के सभी सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पंजाब के 5 जिले अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। एहतियात के तौर पर सुबह 10 बजे तक सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो सहित अन्य एयरलाइंस ने यात्रियों को हिदायत दी गई है कि एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि जरूर कर लें।

फिरोजपुर की सीमावर्ती गांवों से लोगों का पलायन जारी

फिरोजपुर सीमा के साथ बसे गांवों के लोगों द्वारा पलायन शुरू कर दिया गया है। लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए लोगों ने राशन और अन्य खाद्य सामग्री जुटाना शुरू कर दिया है। लोगों में यह डर है कि आपातकाल की स्थिति में बाजार पूरी तरह बंद हो सकते हैं। फिरोजपुर में पहले भी कई बार ऐसी परिस्थितियां बनी हैं, जब कर्फ्यू लगाया गया था।

लोगों ने कहा पाकिस्तान कर सकता है हमला

इन गतिविधियों के बीच लोग अपने कीमती सामान और संसाधनों को सुरक्षित करने में जुट गए हैं। स्थानीय निवासी बताते हैं कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी ऐसा ही माहौल था। लोगों का कहना है कि हमें यकीन है कि भारत युद्ध की शुरूआत नहीं करेगा। लेकिन पाकिस्तान पर कभी भी भरोसा नहीं किया जा सकता। 1971 के युद्ध में पाकिस्तान ने धोखे से भारत पर हमला किया था।

ये भी पढ़ें : Ferozepur Crime News : फिरोजपुर में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत