Voting for by-elections in four assembly circles of Punjab state on October 21: पंजाब राज्य के चार विधानसभा हलकों में उपचुनाव के लिए मतदान 21 अक्तूबर को

0
252

लुधियाना/चंडीगढ़, 21 सितम्बर: भारतीय चुनाव आयोग ने आज विधानसभा हलका नंबर 29 फगवाड़ा (एस.सी), विधानसभा हलका नंबर 39 मुकेरियाँ, विधानसभा हलका नंबर 68 दाखा और विधानसभा हलका नंबर 79 जलालाबाद के उपचुनाव करवाने सम्बन्धी प्रोग्राम का ऐलान कर दिया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए कार्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि इस चुनाव सम्बन्धी नोटिफिकेशन तारीख़ 23 सितम्बर, 2019 को की जायेगी और नामांकन दाखि़ल करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी जबकि नामांकन पत्र दाखि़ल करने की अंतिम तारीख़ 30 सितम्बर, 2019 निर्धारित की गई है। डा. राजू ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच तारीख़ 1 अक्तूबर 2019 को की जायेगी जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख़ 3 अक्तूबर, 2019 निश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि तारीख़ 21 अक्तूबर, 2019 को मतदान होगा और वोटों की गिनती और नतीजों का ऐलान तारीख़ 24 अक्तूबर, 2019 को किया जायेगा। डा.राजू ने बताया कि उपचुनाव के मद्देनजऱ फगवाड़ा, मुकेरियाँ, दाखा, और जलालाबाद विधानसभा हलके अधीन आते क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब ने कहा कि इस मतदान में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अधिक से अधिक 28 लाख रुपए चुनाव प्रचार पर ख़र्च सकता है। इसके अलावा सम्बन्धित जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को चुनाव आचार संहिता सम्बन्धी मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब द्वारा टैलीफोनीकली हुक्म दे दिए गए हैं।

राजेश भाम्बी

SHARE