पंजाब में बीते लगभग दो सालों से जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी को आखिरकार यूपी को सौंप दिया जाएगा। बता दें पंजाब सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच मुख्तार अंसारी को लेकर खींचतान चल रही थी। यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मुख्तार अंसारी की कस्टडी मांगी थी। अब पंजाब सरकार की ओर से मुख्तार अंसारी को यूपी सरकार को सौंपने के लिए पत्र लिखा गया है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार जैसे ही मुख्तार अंसारी को सौंप देगी उसे तुरंत उत्तर प्रदेश के बांदा जेल भेजा जाएगा। अपर मुख्य सचिव गृह पंजाब ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखा। आठ अप्रैल से पहले मुख्तार अंसारी को यूपी सरकार को सौंपा जाएगा। इस समय यूपी का बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पंजाब की रूपनगर जेल मेंबंद हैं। जहां से उसे यूपी सरकार को सौंपा जाएगा। मुख्तार अंसारी पंजाब की 12 अप्रैल की सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होगा । पंजाब के अपर मुख्य सचिव गृह ने मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कहा कि मुख्तार के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वाहन की व्यवस्था की जाए। साथ ही पत्र में यह भी लिखा गया कि स्थानांतरित करतेसमय मुख्तार अंसारी की मेडिकल रिपोर्टस का भी ध्यान रखा जाए। बता दें कि मोहाली कोर्ट में पिछली सुनवाई में मुख्तार अंसारी के यूपी के नंबर वाली एंबुलेंस में आने से हजारों सवाल खड़े किए जा रहे थे। यूपी सर कार ने तो इसकी जांच के भी आदेश दे दिए हैं।
Punjab government writes letter to UP government regarding Mukhtar Ansari’s custody: मुख्तार अंसारी के कस्टडी को लेकर पंजाब सरकार ने लिखा यूपी सरकार को पत्र
RELATED ARTICLES