Two cases returned from abroad and Delhi, including those returned from Gurugram, 8 cases found positive: वदेश से लौटे दो और दिल्ली, गुरुग्राम से लौटे लोगों समेत, 8 केस मिले पाजीटिव

0
295

अंबाला सिटी। कुवैत और यूएई से वापस लौटे दो लोग समेत दिल्ली और गुरुग्राम से आए लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसके संग ही रविवार को कोरोना के 8 केस सामने आए। सच है कि दिल्ली के बाद गुरूग्राम भी तेजी से कोरोना का हाई रिस्क जोन बनता जा रहा है। बिजली बोर्ड विजीलेंस में कायरत एक इंस्पेक्टर भी कोरोना पाजीटिव हो गए। इनकी भी ट्रेवल हिस्ट्री है। सभी मरीज कोविड19 अस्पताल में आइसोलेट हैं। अंबाला में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 33 हो गई है। सुखद बात यह रही कि आज पांच मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घर को चले गए, इन लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
बिजली बोर्ड विजीेलेंस में तैनात हैं इंस्पेक्टर
धूलकोट बिजली बोर्ड विजीलेंस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात एक व्यक्ति कोरोना के मरीज मिले हैं। फिलहाल यह पीजीआई में उपचाराधीन हैं। इनके परिजनों ने डाक्टरों को बताया कि यह आफिस के काम से अपनी कार पर गुरुग्राम गए थे। वहां से वापस आने के बाद इन्हें बुखार हो गया और इन्होंने एक निजी डाक्टर को दिखाया। वहां डाक्टर ने इन्हें कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी। घर में बात करने के बाद यह पीजीआई चले गए और वहां उनका कोरोना टेस्ट हुआ। जिसमें यह पाजीटिव पाए गए। फिलहाल यह पीजीआई में उपचाराधीन हैं। इधर डाक्टरों की टीम ने इनके घर के आस पास के इलाकों को सील कर दिया है। सम्पर्कों की पहचान की गई है। परिजनों और आफिस के लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कोरोना मरीज के पिता और भाई भी निकले संक्रमित
कैंट से शनिवार को एक व्यक्ति कोरोना पाजीटिव मिले थे। इसके बाद उनके परिजनों के सैंपल लिए गए। सैंपल की जांच के बाद पता चला कि पीड़ित के पिता और भाई भी कोरोना संक्रमित हैं। ऐसे में दोनों मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।  इनका इलाका पहले ही कंटेनमेंट जोन बना हुआ है।
विदेश से वापस आए दो मिले संक्रमित
अं्रबाला में विदेश से आए दो लोग संक्रमित मिले। इसमें एक एक लड़की है जो यूएई से वापस आई थी। और दूसरा व्यक्ति कुवैत से वापस आया है। यह दोनों ही क्वारंटाइन थे और इनकी रिपोर्ट पाजीटिव आई तब इन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा कैंट के गांव बोह, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, गांव कोट कछवा से और सिटी के मिलाप नगर समेत एक गांव सौंटा का रहने वाला है।

90 साल की मां ने जीती कारोना से जंग, हुई ठीक
कोरोना को लेकर एक तरफ आने वाली खबरें लोगों को डरा रही हैं वहीं दूसरी तरफ सुखद बात यह है कि कैंट की अहलुवालियां बिल्डिंग में जिन 90 साल की बुर्जुग महिला को कोराना हुआ था। वह कोरोना मुक्त हो गई। सीधे तौर पर कहे तो उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली। उन्हें रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अलावा उनका 72 साल के बेटे को कोरोना हुआ था। वह भी ओइसोलेट थे। रविवार को वह भी कोरोना मुक्त हो गए। इन दोनों की इलाज के बाद पहली रिपोर्ट निगेटिव आ गई, जिसके चलते इन दोनो को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब यह होम क्वारंटाइन रहेंगे। सीएमओ का कहना है कि रविवार को 6 मरीज ठीक हो गए और इनकों डिस्चार्ज कर दिया गया है।
दिल्ली और गुरुग्राम से आ रहा है कोरोना
हाल के करीब एक सप्ताह में कोरोना के जितने मामले मिले हैं। उसमें से ज्यादातर मामले वह है जो लोग दिल्ली से या गुरुग्राम से वापस आए। हालात यह रहे कि रविवार तक अंबाला में कुल 88 केस सामने आए हैं। इसमें से ज्यादातर केस बाहर से आने वालों के हैं। सीएमओं का कहना है कि दिल्ली से सटा होने के कारण गुरुग्राम में भी केस बढ़े हैं और वहां भी हाई रिस्क जोन बन गया है। ऐसे में जो वहां से अंबाला आ रहे हैं, उनको अपनी सूचना विभाग को देनी चाहिए और खुद को क्वारंटाइन करना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो नियमों के अनुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी।
कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ कर हुई 25
अंबाला में कंटनेमेंट जोन की संख्या बढ़ कर 25 हो गई है। रविवार यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सर्वे किया और 14 हजार 891 लोगों को स्क्रीन किया गया। इसमें 41 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा जिले से अब तक 7 हजार 608 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें 7हजार 273 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 247 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज तक जिले में प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर 6 हजार 209 सैंपल लिए गए हैं।
दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों के लिए जा रहे हैं सैंपल
दूसरे प्रदेशों से अंबाला आ रहे लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इस क्रम में रविवार को कैंट में 31 लोगो के और सिटी में 9 लोगों के सैंपल लिए गए और हिदायत दी गई है कि उनहें अपने आप को आइसोलेशन में रखना होगा।
कोट्स
ज्यादातर केस दूसरे प्रदेश से अंबाला आ  रहे हैं। हमने बाहर से आने वालों का भी सैंपल लेना शुरू कर दिया है। आज 8 केस सामने आए हैं और 6 लोग कोरोना मुक्त होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओं अं्रबाला

SHARE