Raj Thackeray changed MNS flag, son Amit Thackeray’s entry in politics: राज ठाकरे ने बदला एमएनएस का झंडा, बेटे अमित ठाकरे की राजनीति में एंट्री

0
647

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने अपना कलेवर थोड़ा बदला। एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को पार्टी के महाअधिवेशन के मौके पर नया भगवा झंडा लांच किया। बता दें कि इस झंडे की तस्वीरें दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एमएनएस का झंडा पहले पांच रंगों का था लेकिन अब इसे भगवा कर दिया गया है। इस झंडे में शिवाजी काल की शासन मुद्राएं बनाई गई हैं। आज ही एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी पार्टी में शामिल हुए। झंडे पर संस्कृत में श्लोक लिखा गया है- ‘प्रतिपच्चन्द्रलेखेव वर्धिष्णुर्विश्ववन्दिता, शाहसूनो: शिवस्यैषा मुद्रा भद्राय राजते।’ झंडे को लॉन्च करने से पहले राज ठाकरे ने अपने चाचा बाला साहब ठाकरे को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आज बाल ठाकरे की 94वीं जयंती है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में दो महीने पहले एमएनएस ने 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, वह केवल एक ही सीट पर जीत दर्ज करा सके। एमएनएस प्रमुख ने पार्टी को नया कलेवर दिया। यहां कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के तरीकों में बदलाव किया। उन्होंने जय भवानी, जय शिवाजी के नारे लगाए।

SHARE