नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार और पीएम की नीतियों और कार्योंपर सवाल उठाते रहते हैं। राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर देश में बढ़ रही मंहगाई विशेषतौर पर तेल के दामों पर तंज कसा। उन्होंनेपीएम को कहा कि उन्हें खर्चा पर भी चर्चा करनी चाहिए। दरअसल पीएम मोदी ने छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा की थी। इस कार्यक्रम पर ही राहुल ने तंज कसा और कहा कि कभी खर्चा पर भी चर्चा होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छात्रों के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। राहुल गांधी ने तेल के बढ़ते दामों पर पीएम मोदी को चर्चा करने के लिए कहा। उन्होंने आज कहा कि ईधन के दाम आसमान छू रहे हैं। इस बीच गाड़ी में तेल डलवाना भी किसी परिक्षा से कम नहीं है, इसलिए मोदी को लोगों की ढीली होती जेब को देखते हुए ‘खर्चा पे चर्चा’ करनी चाहिए। राहुल गांधी नेअपने ट्वीट में लिखा कि केंद्र सरकार की टैक्स वसूली के कारण गाड़ी में तेल भराना किसी इम्तहान से कम नहीं, फिर प्रधानमंत्री इस पर चरचा क्यूं नहीं करते। खर्चा पे भी हो चर्चा। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी महंगाई को लेकर सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा, ह्ल73 साल में सबसे महंगी और जालिम सरकार, हर रोज किसान पर करती नया वार। जो कभी नहीं हुआ, वो जुल्म कर दिखाया। मोदी सरकार ने 700 रुपये डीएपी खाद बढ़ाया, जिससे 1200 का 50 किलो का डीएपी 1900 रुपये के पार चला गया। मोदी जी पहले ही खेती की लागत 15,000 रुपये प्रति हेक्टेयर बढ़ा चुके हैं। सब याद रखा जाएगा ।ह्व
PM karen kharcha pe chachaar: Rahul gandhi: बढ़ते तेल के दामों पर तंज, पीएम मोदी करें ‘खर्चा पे चचार्’: राहुल गांधी
RELATED ARTICLES