नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिलेमेंनक्सलियों ने सुरक्षाबलोंको अपना निशाना बनाया। मिली सूचना के अनुसार सुरक्षाबलों की बस को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से उड़ा दिया। नक्सलियों के हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने की खबर आ रही है। जबकि कई अन्य जवान घायल हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी नेएक न्यूज एजेंसी को जानकारी दी कि नारायणपुर जिले के कड़ेमेटा और कन्हरगांव के बीच नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछाकर उसमें विस्फोट किया। जिसके कारण वहां से गुजर रही बस इसकी चपेट मेंआ गई और तीन जवान शहीद हो गए। अवस्थी ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। सुरक्षा कर्मी अपने अभियान के बाद लौट रहे थे जब इस बस को नक्सलियों ने उड़ाया। बस जब कड़ेमेटा और कन्हरगांव गांव के मध्य पहुंची तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाते समय उसमें विस्फोट होने से एक नक्सली की मौत हो गई थी।
Naxalites attack security forces in Chhattisgarh, three soldiers martyred: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सुरक्षा बलों पर हमला, तीन जवान शहीद
RELATED ARTICLES