पश्चिम बंगाल मेंचुनावों के माहौल मेंपक्ष और विपक्ष पार्टियांअपनेप्रचार में अपना पूरा जोर लगा दिया है। बंगाल मेंभाजपा केलिए पीएम मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं। शनिवार को पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी ने रैली की और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को जमकर कोसा। उन्होंने सोनापुर में एक रैली मेंकहा कि दीदी की सरकार का रिपोर्ट कार्ड, यहां की सड़कों पर दिखता है। ममता दीदी, आप भले ही खुद को कूल मानती हैं, लेकिन आपके हाव-भाव से पश्चिम बंगाल का मूड पता चल रहा है। छप्पा भोट का मौका नहीं मिल रहा तो आप चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं, सुरक्षा बलों पर सवाल उठा रही हैं। दीदी, आप बंगाल की जनता पर विश्वास करिए। वो अपना निर्णय दे चुकी है। ये तय हो गया है कि आपको अब टाका-मार-कम्पनी यानि टीएमसी सहित नबन्ना छोड़कर जाना पड़ेगा।’ प्रधानंत्री ने कहा कि दीदी की पार्टी अब कह रही है कि दीदी अब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। इससे दो बातें साफ होती हैं। एक तो दीदी ने बंगाल में अपनी पराजय स्वीकार कर ली है। दूसरा- दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लिए जगह तलाश करने में जुट गई हैं। ये जरूर है कि वहां आपको तिलक वाले लोग बहुत मिलेंगे, चोटी वाले लोग बहुत मिलेंगे। यहां आप जय श्री राम के आह्वान से चिढ़ती हैं। वहां आपको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा।
Didi teases with Jai Shri Ram’s slogan, -PM Modi: श्रीराम के नारे से चिढ़ती हैं दीदी,-पीएम मोदी
RELATED ARTICLES