नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने देश में कहर बरपा रखा है। लोग दहशत हैं। मंगलवार को भारत में कोरोना से एक और मौत हो गई। अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या तीन हो गई है। आज मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ दिया। इससे पहले कर्नाटक के कलबुर्गी और दिल्ली में एक-एक मरीज की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। देश के कई राज्यों से कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 131 हो गई। इसमें 22 विदेशी और दिल्ली तथा कर्नाटक में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले दो लोग शामिल हैं। नोयडा में भी दो नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब तक इसके सात मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 39 लोग संक्रमित हैं जिसमें तीन विदेशी नागरिक हैं। वहीं कर्नाटक में आठ, लद्दाख में चार, जम्मू-कश्मीर में तीन और तेलंगाना में चार मरीज हैं। राजस्थान राज्य में भी चार लोग कोरोना पीड़ित हैं जिसमें दो विदेशी नागरिक शामिल हैं। अब तक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। ओडिशा में भी सोमवार को कोविड-19 का पहला मामला आया था। इसके अलावा हरियाणा में सभी 14 संक्रमित लोग विदेशी हैं और उत्तराखंड में भी एक मामला सामने आया है। केरल में दो विदेशी नागरिक सहित 24 लोग वायरस से संक्रमित हैं। इसमें पिछले महीने इससे ठीक हो चुके तीन लोग भी शामिल हैं।मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार केरल के तीन मरीजों सहित कुल 13 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित 125 लोगों के सम्पर्क में आए 52,000 से अधिक लोगों की पहचान हो चुकी है।
Corona virus – the third death due to corona in the country, the number of people infected is 131: कोरोना वायरस- देश में हुई कोरोना से तीसरी मौत, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 131

RELATED ARTICLES