नई दिल्ली। किसान आदोलन को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा और नारेबाजी हुई है। आज भी राज्यसभा मेंविपक्षी दलों ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार को घेरा। सरकार पर विपक्ष के नेताओं ने हमला बोला और किसानों की आवाज सुनने की बात की। इस बीच में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जो किसी समय कांग्रेस का ही हिस्सा थे के बीच में कुछ अलग ही तुकबंदी देखने को मिली। राज्यसभा में आज जब कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने किसान आंदोलन के पक्ष में अपनी बात रखनी शुरू की उसकेपहले उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंघिया को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ‘सभापति महोदय! मैं आपके माध्यम से सिंधिया जी को बधाई देना चाहता हूं, जितने अच्छे ढंग से वे यूपीए सरकार में सरकार का पक्ष रखते थे उतने ही अच्छे ढंग से आज उन्होंने भाजपा का पक्ष रखा है। आपको बधाई हो, वाह जी महाराज वाह, वाह जी महाराज वाह!’ जिसके जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुस्कुराकर हाथ जोड़ेऔर कहा कि ‘सब आपका ही आशीर्वाद है।’ इसके बाद राज्यसभा में ठहाके गूंजने लगे। इतना ही नहीं, खुद दिग्विजय सिंह भी मुस्कुराने लगेबाद में तपाक से ज्योतिरादित्य सिंधिया की यह बात का उत्तर देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा – ‘हमेशा रहेगा, आप जिस पार्टी में रहें, आगे भी जो हो, हमारा आशीर्वाद आपके साथ था, है और रहेगा।’
Amazing rift between Digvijay Singh and Singhia, the Rajya Sabha echoed with laughter: दिग्विजय सिंह और सिंघिया के बीच हुई गजब की तुकबंदी, ठहाकों से गूंजी राज्यसभा
RELATED ARTICLES