Prakash Parv of Sri Guru Nanak Dev Ji celebrated in District Zail Nabha: ज़िला ज़ैल नाभा में मनाया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व

0
269
नाभा /पटियाला, श्री गुरु नानक देव जी का वें प्रकाश पर्व ज़िला ज़ैल नाभा में पूरी श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया गया। इस सम्बन्धित जानकारी देते सुपरडैंट ज़िला ज़ैल नाभा रमनदीप सिंह भंगू ने बताया कि आज श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मौके ज़ैल अंदर बने गुरुद्वारा साहब में श्री अखंड पाठ साहब जी के भोग डाले गए और रागी सिंहों की तरफ से कीर्तन किया गया।
 इस मौके चण्डीगढ़ से आए पंडित श्री राऊ धन्नेशवर की तरफ से ज़ैल अंदर बंदियों को श्री गुरु नानक देव जी की तरफ से दिए गए उपदेशों और शिक्षाएं बारे विशेष तौर पर लैक्चर दिया गया।
इस मौके श्री राऊ ने बंदियों को गुरू साहब की शिक्षाएं सम्बन्धित जानकारी देते कहा कि गुरू नानक देव जी ने जाति -पात, वर्ण बाँट, वहम -भ्रम आदि के साथ ग्रसित समाज को एक सीध प्रदान की। उन कहा कि आधी से अधिक आबादी औरतों के साथ बहुत ही बुरा व्यवहार किया जाती थी और गुरू साहब ने नकारतमक सामाजिक स्थितियों को चुनौती दी और सब को बराबरी के अधिकारों की आवाज़ बुलंदी की।
इस उपरांत ज़ैल अंदर बंद बंदियों के लिए स्पैशल तौर पर गुरुद्वारा साहब में लंगर तैयार किया गया। इस मौके ज़ैल का समूह स्टाफ भी मौजूद था।
SHARE