HSSC Exam 2021 Postponed परीक्षा 2021 स्थगित, नई तारीखों का जल्द होगा ऐलान

0
764
HSSC Exam 2021 Postponed

आज समाज, डिजिटल : 

HSSC Exam 2021 Postponed :  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने 21 व 22 नवंबर को होने वाली भर्ती परीक्षा के बाद अब एक और निर्णय लिया जिसके तहत HCS (Ex.Br) और अन्य संबंद्ध की मुख्य परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है। बता दें कि HCS परीक्षा 3 से 5 दिसंबर तक पंचकूला में होनी थी।

सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाए बेरोजगार युवा (HSSC Exam 2021 Postponed)

चयन आयोग ने ऌउर परीक्षा का नया शेड्यूल जल्द ही जारी करने को कहा है। वहीं एक के बाद एक कई परिक्षाएं स्थगित करने के कारण युवाओं में मायूसी छा गई है। इस परीक्षा को टालने का कारण प्रशासनिक बताया है। बता दें कि इससे पहले भी आयोग ने 21 व 22 नवंबर को होने वाली भर्ती परीक्षा एक दिन पहले स्थगित कर दी थी।

यह फैसला उस समय आया जबकि सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाए बेरोजगार युवा अपने परीक्षा सेंटरों पर पहुंचने और परीक्षा के लिए तय अन्य मानदंड पूरा करने में लगे थे।

परीक्षा को बचा था मात्र कुछ ही समय (HSSC Exam 2021 Postponed)

ऌररउ की विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जब मात्र 24 घंटे का समय बचा था, तब शनिवार को भर्ती स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए गए। इन परीक्षाओं के लिए 1 नवम्बर को ही शेड्यूल जारी किया गया था।हरियाणा पुलिस एसआई परीक्षा पुलिस विभाग के ग्रुप सी के 465 सब-इंस्पेक्टर के खाली पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी। 465 सीट में से 400 एसआई पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं जबकि 65 एसआई पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

(HSSC Exam 2021 Postponed)

Read Also : Corona Cases Today स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों के दौरान कोरोना केसों में राहत मिली

Connect With Us:-  Twitter Facebook  

SHARE