Heavy rains in Delhi-NCR, water logging in roads, meteorological department continues: दिल्ली-एनसीआर मेंभारी बारिश, सड़कों मेंजल जमाव, मौसम विभाग का अर्लट जारी

0
255

देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास केइलाके मेंलगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण मौसम तो सुहाना हुआ है लेकिन और एनसीआर में कुछ घंटों से काफी तेज बारिश हो रही है। दिल्ली एनसीआर मेंबारिश के कारण भारी जलभराव हो गया। जगह-जगह बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है। जिससेआम जन को इसका सामना करना पड़ रहा है। जल जमाव की वजह से कई स्थानों पर जाम जैसी स्थिति बन गई। मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसभ विभाग की चेतावनी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि दिल्ली की प्रसिद्ध मिंटो रोड की स्थिति बहुत ही खराब थी वहां बहुत ज्यादा पानी भर गया था। जिसमें कई वाहन फंस गए थे। बसें तक अंडर पास में बुरी तरह फंस गए थे। एहतियात के तौर पर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इस रोड का प्रयोग नहीं करने की अपील की है। इस रोड की जगह सेंट्रल दिल्ली के लिए रणजीत सिंह फ्लाईओवर के प्रयोग की सलाह दी गई है. बीती रात हुई बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों पर पानी भर गया है. इस वजह से कई जगहों पर यातायात ठप हो गया है। दिल्ली के अन्ना नगर में 10-15 परिवार के लोग बारिश में घर के ढह जाने के बाद मेट्रो स्टेशन के नीचे आसरा लिए हुए हैं. घर गिर जाने के बाद एक पीड़ित ने कहा कि घर गिर गया, जहां रुके वहां पानी घुस गया और सरकार की तरफ से उनकी कोई बात सुनी नहीं जा रही है. मौसम के पूवार्नुमान में कहा गया, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन में भारी बारिश हो सकती है।

SHARE