Homeहरियाणायमुनानगरघर में घुसकर हजारों रुपए की नकदी समेत लाखों रुपये के आभूषण...

घर में घुसकर हजारों रुपए की नकदी समेत लाखों रुपये के आभूषण चोरी

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
गांव गधौली खुर्द में चोरों ने घर की खिड़की का एसी विंडो निकालकर घर में घुसकर 70 हजार की नकदी, 5550 डॉलर तथा लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। घटना के समय परिवार के सदस्य किसी काम से बाहर गए थे। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जरूरी सबूत जुटाए। बाद में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

खिड़की में लगा एसी विंडो उतारकर घर में घुसे चोर

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव गधौली खुर्द निवासी सरदार जतिंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी रिश्तेदारी में समारोह था। वह परिवार के साथ सुबह 9 बजे समारोह में भाग लेने के लिए गए थे। शाम को जब वह घर वापस लौटे तो घर में सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर घर की खिड़की में लगा ऐसी विंडो उत्तरा हुआ मिला। उसने बताया कि चोरों ने खिड़की से एसी विंडो उतारकर घर में प्रवेश किया। जिसके बाद चोरों ने घर से 70 हजार रुपये, 5550 डॉलर, सोने की चेन, तीन घड़ियां, एक अंगूठी, टोपस, मोबाइल चोरी कर लिए। चोरी हुए सामान की कीमत करीब चार लाख 48 हजार रुपये है। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद फिंगरपट एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जरूरी सबूत जुटाए। बाद में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें :कन्या के जन्म पर कुआं पूजन कर बेटियों के प्रति सोच में बदलाव का दिया संदेश

ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular