Homeहरियाणायमुनानगरडीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देखी हथियारों की प्रदर्शनी

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देखी हथियारों की प्रदर्शनी

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के निर्देश पर पुलिस वैल्फेयर ऑफिसर सोमवती, सीआईडी साहब सिंह व लाइन ऑफिसर रावत ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चों को पुलिस द्वारा आमजन की सुरक्षा में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

पुलिस विभाग द्वारा हथियारों की जानकारी देने से बच्चों में जागरूकता

लाइन ऑफिसर साहब सिंह ने छात्रों को अलग-अलग हथियार दिखाते हुए उनके इस्तेमाल की आवश्यकता एवं किस समय कौन से हथियार को उपयोग में लाया जाता है इस बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को जागरूक किया। विद्यालय के स्पोर्टस टीचर सागर ने भी छात्रों को जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने कहा कि बच्चों को पुलिस विभाग के बारे में और उनकी कार्य शैली एवं जिम्मेदारियों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। उन्हें यह पता होना चाहिए कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए होती है और यह विभाग पूरी ईमानदारी एवं मुस्तैदी से दिन-रात हमारी सुरक्षा में तैनात रहता है। पुलिस विभाग द्वारा हथियारों की जानकारी देने से बच्चों में जागरूकता आएगी साथ ही विश्वास की भावना भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें :डीसी ने किया ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

ये भी पढ़ें :नशा परिवार का भविष्य बर्बाद : डॉ. हरप्रीत सिंह

ये भी पढ़ें :धान की वेरिफिकेशन के नाम पर किसानों की नहीं हो रही धान की खरीद

ये भी पढ़ें : ध्यान से करें वोट पोल नहीं तो हो सकती है कैंसिल : एसडीएम

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular