Homeहरियाणापानीपतपानीपत में युवक की गोली मारकर हत्या

पानीपत में युवक की गोली मारकर हत्या

आज समाज डिजिटल,पानीपत:
जिले के गांव बबैल में सोमवार शाम होने के बाद एक युवक को चार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक खून से लथ-पथ हालत में युवक को सिविल अस्पताल ले जाया जा चुका था। जहां डॉक्टरों ने उसे चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

4 बदमाश गोली मारकर हुए फरार

जानकारी मुताबिक गांव बबैल का रहने वाले बंटी पुत्र वेद प्रकाश(27) की शाम होने के बाद बीच रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है। मृतक ने गांव में ही करीब साढ़े 3 साल पहले लव मैरिज की थी। वह 2 साल के बेटे का पिता था और दो भाईयों में बड़ा था। शादी के बाद वह असंल सुशांत सिटी में किराए के मकान में रहता था और वहां सब्जी बेचने का काम करता था। सोमवार को वह गांव गया था। जिसे 4 बदमाश गोली मारकर फरार हो गए।

लड़की के मायका पक्ष पर ही लगा हत्या का आरोप

सूचना मिलने पर सेक्टर 13-17 थाना पुलिस, सीआईए-1, 2 व 3 मौके पर पहुंची। इसके अलावा एएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस प्रारंभिक जांच में लव मैरिज का ही एंगल वारदात का कारण मान रही है। मगर, पुलिस ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। हालांकि परिजनों ने भी लड़की के मायका पक्ष पर ही हत्या का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें –जिलाधीश ने दिए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू करने के आदेश

यह भी पढ़ें – धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़

यह भी पढ़ें –  एसबी कॉलेज के उद्घाटन अवसर पर हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दी जायेंगी आकर्षक प्रस्तुतियां

Connect With Us: Twitter Facebook 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular