Homeहरियाणापानीपतअलग-अलग स्थान से दो आरोपी अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार

अलग-अलग स्थान से दो आरोपी अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने बुधवार को गश्त के दौरान अलग-अलग स्थान से दो आरोपियों को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान वाजिद निवासी बापौली व साजिद निवासी कैराना शामली यूपी के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया उनकी एक टीम बुधवार को गश्त के दौरान सनौली रोड पर बलजीत नगर नाका के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक गंदा नाला पटड़ी से होते हुए सनौली रोड बलजीत नगर नाका की तरफ आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत बलजीत नगर नाका के पास संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक गंदा नाला पटड़ी की और से पैदल आते दिखाई दिया।

 

आरोपी खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा

युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए मौके पर ही आरोपी युवक को काबू कर तलाशी ली तो पेंट की जेब से एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुआ। आरोपी की पहचान वाजिद पुत्र सुंडा निवासी बापौली पानीपत के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ उसे हथियार रखने का शौक है। कुछ दिन पहले वह यूपी के कैराना गया हुआ था, वहा एक अज्ञात युवक से उक्त अवैध देसी पिस्तौल 4 हजार रूपए में खरीदा था। आरोपी अवैध देसी पिस्तौल को घर ले आया और साथ लेकर चलने लगा। पुलिस ने आरोपी वाजिद के खिलाफ थाना चांदनी बाग में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को आज  न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया इसी प्रकार सीआईए थ्री की एक दूसरी टीम ने सनौली खुर्द में स्कूल के पास नाकाबंदी कर साजिद पुत्र राशिद निवासी कैराना शामली यूपी को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी से खुलाशा हुआ उसने दोस्तों में रौब दिखाने के लिय उक्त अवैध देसी पिस्तौल 10 दिन पहले कैराना यूपी में एक अज्ञात गुड़ की रेहड़ी वाले से 5 हजार रूपए में खरीदा था। आरोपी साजिद के खिलाफ थाना सनौली में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ करने के बाद आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

 

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया अपडेट : एनआईआई ने पंजाबी सिंगर अफसाना खान को जारी किया समन

ये भी पढ़ें :  डेरा प्रमुख को लेकर राम रहीम ने की बड़ी घोषणा, हनीप्रीत का नाम भी बद

ये भी पढ़ें : मोदश्रम मंदिर में आज होगा अन्नकूट प्रसाद का भंडारा

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular