Homeहरियाणापानीपत1.74 करोड़ की लागत से शहर के मुख्य मार्गों को जोड़ने वाले...

1.74 करोड़ की लागत से शहर के मुख्य मार्गों को जोड़ने वाले रेलवे ब्रिज की होगी मरम्मत

  • शहरी विधायक प्रमोद विज ने पब्लिक वर्कर्स डिपार्टमेंट से दिलवाई निर्माण राशि की मंजूरी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर के यातायात को प्रभावित करने वाले दो मुख्य मार्गों में स्थित खस्ताहाल पड़े रेलवे ब्रिज के मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा एवं ब्रिज के किनारे लगी हुई टूटी रेलिंग को नए तरीके से लगाया जाएगा। इसके साथ ही जो स्लैब टूट गए है उन्हें फिर से लगाया जाएगा। सबसे पहले असंध रेलवे ओवर ब्रिज के मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिसकी लागत 84.35 लाख रुपए होगी एवं शहर के दूसरे रेलवे ओवर ब्रिज गोहाना ब्रिज के मरम्मत का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, जिसकी लागत 89.88 लाख रुपए होगी।

लंबे समय से की जा रही थी मरम्मत की मांग

लंबे समय से शहर वासियों के द्वारा इन ब्रिजो के मरम्मत की मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए विधायक विज ने इनके निर्माण के टेन्डर लगाने के लिए संबंधित विभाग को आदेश दिए थे, अब विधायक के आदेशों को मानते हुए मरम्मत राशि स्वीकार कर ली गई है एवं शीघ्र ही इसके टेंडर लगाए जाएंगे और ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा और उन्हें पहले से और अधिक मजबूत बनाया जाएगा।

जनता की हर समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत

लंबे समय से शहर वासियों के द्वारा इन ब्रिजों के टूटे फूटे होने की शिकायत शहर वासियों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से शिकायत आ रही थी समस्या के हल के लिए विभाग ने मंजूरी दे दी है एवं राशि भी स्वीकृति कर दी शीघ्र ही निर्माण हेतु टेन्डर लगाया जाएगा एवं कार्य प्रारंभ होगा जनता की कोई भी समस्या हो उसका हल करना जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा प्राथमिक धर्म है।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular