Homeहरियाणापानीपत15 सौ किलोमीटर के सफर पर निकले लेफ्टिनेंट, एकता की शपथ दिलाई

15 सौ किलोमीटर के सफर पर निकले लेफ्टिनेंट, एकता की शपथ दिलाई

  •  पाइट में छात्र-छात्राओं को किया प्रेरित
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। युवाओं को प्रेरित करने के लिए 1500 किलोमीटर की दौड़ पर निकले लेफ्टिनेंट कमांडर देवदत्‍त शर्मा सोमवार को पानीपत पहुंचे। यहां समालखा स्थित पानीपत इंस्‍टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में वह छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए। राष्‍ट्रीय एकता दिवस पर उन्‍होंने युवाओं को जहां एकता की शपथ दिलाई, वही करिअर में सफल कैसे हों, इसके लिए प्रेरित किया। हरियाणा के हिसार में रहने वाले एवं केरल में इंडियन नेवी में नियुक्‍त लेफ्टिनेंट कमांडर देवदत्‍त शर्मा ने कहा कि अनुशासन से ही सफलता संभव है।

सबसे आवश्‍यक है कि सोशल मीडिया से दूर रहें

प्रत्‍येक व्‍यक्ति के पास 24 ही घंटे होते हैं। इनमें से वही लोग कामयाब होते हैं, जो अपने पूरे समय का सदुपयोग करते हैं। आप देखेंगे कि फॉलोअर बनना तो आसान है लेकिन अपनी शख्सियत ऐसी बनाएं कि लोग आपको फॉलो करें। यह काम आसान नहीं होता। तपना पड़ता है। सुबह समय से उठें। पढ़ाई करें। क्‍लास बंक न करें। अपना एक टाइमटेबल सेट कर लें। सबसे आवश्‍यक है कि सोशल मीडिया से दूर रहें। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल एवं बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल ने लेफ्टिनेंट कमांडर का स्‍वागत किया। इस अवसर पर कारपोरेट रिलेशंस एवं प्‍लेसमेंट के निदेशक रितेश सिंगला, करिअर एडवांसमेंट सेल से अंकित एवं हन्‍नी मौजूद रहे।

110 स्‍वयंसेवक दौड़े

पाइट की एनएसएस विंग ने यूनिटी दौड़ में भाग लिया। 110 छात्र-छात्राओं ने एक किलोमीटर तक दौड़ते हुए सरदार वल्‍लभ भाई पटेल को याद किया। वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि हमें सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। देश की एकता और अखंडता के लिए काम करें। अच्‍छी शिक्षा हासिल करें। शिक्षित समाज से ही देश का विकास संभव है। एनएसएस विंग के इंचार्ज प्रदीप कुमार, समन्‍वयक अब्‍दुल कादिर व हर्षित मौजूद रहे।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular