Homeहरियाणापानीपतअंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगताओं अव्वल रहे खिलाड़ियों के नकद इनाम...

अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगताओं अव्वल रहे खिलाड़ियों के नकद इनाम के लिए विभाग ने मांगे आवेदन

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कुलदीप सिंह रेढु ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन खिलाडिय़ों ने 1 अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2022 के मध्य अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है, उनकी खेल उपलब्धियों के आधार पर विभाग ने नकद इनाम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बतया कि पात्र खिलाड़ी 2 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक आवेदन पत्र पूर्ण करके शिवाजी खेल स्टेडियम में जमा करवा सकते हैं। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पात्र खिलाड़ियों को मूल आवेदन पत्र के साथ रिहायशी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पास बुक की फोटो प्रति,पैन कार्ड की फोटो प्रति, यूनिक कोड आदि सलंग्न करने आवश्यक है।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular