Homeहरियाणापानीपतएचएसवीपी की हजारों गज जमीन पर कब्जा कर बनाए जा रहे हैं...

एचएसवीपी की हजारों गज जमीन पर कब्जा कर बनाए जा रहे हैं एससीओ : स्वामी

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हुड्डा विभाग की लापरवाही के चलते हजारों गज जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर उस पर कमर्शियल गतिविधियां करके एससीओ बनाए जा रहे हैं। यह आरोप जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने आरटीआई से ली जानकारी के बाद मुख्य प्रशासक हुड्डा एचएसवीपी पंचकूला और  संपदा अधिकारी हुड्डा पानीपत को लिखित शिकायत के बाद लगाए। उन्होंने बताया कि बरसत रोड जहां कभी महालक्ष्मी गीता स्पिनिंग मिल के नाम से खसरा नंबर 3807, 3802/1, 3803/, 3797/2, 3798/2, 3801/2, 3798/1, 3801/1 जिसमें काफी लोगों की जमीन थी और इसमें एचएसवीपी की हजारों गज अर्जित भूमि पर गलत तरीके से कमर्शियल गतिविधियां की जा रही है।

रिलीज प्रक्रिया की भी जांच की जानी चाहिए

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भूमि अर्जन अधिकारी रोहतक को आरटीआई से जानकारी ली जिसमें खुद विभाग ने माना है कि महालक्ष्मी गीता स्पिनिंग मिल के इन खतरों में एक बीघा 8 बिस्वा भूमि सरकार द्वारा अर्जित की गई है। इसके साथ साथ और भी काफी भूमि जो हुड्डा विभाग द्वारा अर्जित की गई थी उसको मिलाकर इसमें कमर्शियल गतिविधि कर एससीओ बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो जगह आवासीय भवन बनाने के लिए छोड़ी गई थी, उस पर कमर्शियल गतिविधियां की जा रही है और सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि इसकी कोई भी डीमारकेशन विभाग द्वारा नहीं करवाई गई। उन्होंने शिकायत में मांग करते हुए कहा कि जब तक यहां की निशानदेही ना करवाई जाए तब तक इस जगह की होने वाली कमर्शियल गतिविधियां और रजिस्ट्रियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए और यहां की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। जिससे निदेशालय और पानीपत में गलत तरीके से की गई। रिलीज प्रक्रिया की भी जांच की जानी चाहिए, ताकि सरकार की करोड़ों की भूमि को लूटने से बचाया जा सके।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular