Homeहरियाणापानीपतसमाज सेवा संगठन ने विकलांग महिला को हाथ रिक्शा भेंट की 

समाज सेवा संगठन ने विकलांग महिला को हाथ रिक्शा भेंट की 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समाज सेवा संगठन की ओर से रविवार को एक विकलांग महिला को हाथ रिक्शा भेंट की गई। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया यह महिला कई दिन पहले संगठन कार्यालय में आई थी और हाथ रिक्शा की आवश्यकता बताई थी।
संगठन सदस्यों ने जांच पड़ताल की तो पता चला पति पत्नी दोनों ही विकलांग है और इसको हाथ रिक्शा की बहुत जरूरत है। महिला की जरूरत को देखते हुए महिला को संगठन कार्यालय बुलाया और उसे  हाथ रिक्शा भेंट की।

28 मार्च को संगठन की ओर से निशुल्क तीन बसें माता वैष्णो देवी जाएगी

जैन ने कहा संगठन समय-समय पर जरूरतमंद विकलांगों को ट्राई साइकिल व बैसाखी भेंट करता रहता है और आगे गर्मी का मौसम को देखते हर वर्ष की भांति जरूरत वाले स्थानों पर वाटर कूलर लगाएं जाएंगे। संगठन द्वारा 31 लगाए जा चुके हैं। वहीं 28 मार्च को संगठन की ओर से निशुल्क तीन बसें माता वैष्णो देवी व शिवखोड़ी दर्शनों के लिए जाएगी। इस मौके पर अध्यक्ष प्रवीण जैन, उपाध्यक्ष गुलशन कटारिया, सरदार भूपेंद्र सिंह सग्गू, अंकित आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों ने मार्च में अब तक किया 13500 करोड़ का निवेश, शेयर बाजार के लिए अच्छी खबर

ये भी पढ़ें : Tata Motors की गाड़ियों का जादू फिर बोला सिर चढ़कर, फरवरी में इन तीन कारों की हुई रिकार्ड बिक्री

ये भी पढ़ें :  दिवालिया हो चुके अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक को Elon Musk ने खरीदने की इच्छा जताई, कह डाली ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर

ये भी पढ़ें : लगातार 4 सप्ताह गिरने के बाद संभला देश का विदेशी मुद्रा भंडार, आया 1.458 बिलियन डालर का उछाल

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular