Homeहरियाणापानीपतआरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत पहुंचे पानीपत

आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत पहुंचे पानीपत

  • आरएसएस के अंतर्गत 12 मार्च से पट्टीकल्याणा में होगी अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समालखा क्षेत्र के गांव पट्टीकल्याणा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अंतर्गत 12 मार्च से अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक होगी। इस 3 दिवसीय कार्यक्रम में देशभर से करीब 1400 कार्यकर्ता शामिल होंगे। आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत मंगलवार को अपने 10 दिन के हरियाणा प्रवास के दौरान पट्टी कल्याण स्थित केंद्र पर पहुंच गए हैं। अधिवेशन की पूरी रुपरेखा तय कर ली गई है। अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ने कार्यक्रम को विस्तार से चर्चा की।

हरियाणा में 12 साल बाद होने वाली यह बैठक काफी विशेष रहेगी

उन्होंने बताया कि 3 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर छोटी बैठक बुधवार को शुरू हो जाएंगी। इनमें अलग अलग संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। नरेंद्र ने बताया कि हरियाणा में 12 साल बाद होने वाली यह बैठक काफी विशेष रहेगी। 12 मार्च को उद्घाटन सत्र होगा। इसके बाद 14 मार्च तक लगातार चलेगी। बैठक में 2022-2023 के संघ कार्य की समीक्षा और आगामी वर्ष (2023-2024) की संघ कार्य योजना पर चर्चा होगी।
Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular