Homeहरियाणापानीपतश्री गणेश मंदिर का जीर्णोद्धार 9 फरवरी को

श्री गणेश मंदिर का जीर्णोद्धार 9 फरवरी को

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भाटिया कॉलोनी स्थित श्री गणेश मंदिर सेवा समिति एक प्रयास के अंतर्गत श्री गणेश मंदिर का जीर्णोद्धार 9 फरवरी वीरवार सुबह किया जाएगा। परम पूज्य गीता मनीषी महामंडलेश्वर ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में सुबह गणेश पूजन के पश्चात शीला पूजन किया जाएगा। यह जानकारी मंदिर के प्रधान बलदेव गांधी और महासचिव हरीश बंसल ने दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय भाटिया लोकसभा सांसद रहेंगे।

प्रसाद रूप भंडारे का आयोजन किया जाएगा

कार्यक्रम के बाद प्रसाद रूप भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ उपप्रधान गुलशन धमीजा, कोषाध्यक्ष जोगिंदर गाबा, सह कोषाध्यक्ष सतीश फुटेला, उपप्रधान सुमित ठकराल, उपप्रधान कृष्ण फुटेला, एमसी अश्विनी ढींगड़ा, सहसचिव अशोक युख्मी, राजेंद्र गाबा, सुभाष गकखड़, कृष्ण तनेजा, महेंद्र छाबड़ा, वीरेंद्र तनेजा, नरेश डाबर, संतलाल शर्मा, नीरज ग्रोवर, राज कुमार शर्मा, दीपक अरोड़ा आदि का विशेष सहयोग रहेगा।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular