Homeहरियाणापानीपतश्री राधा रमन मंदिर के 24वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम...

श्री राधा रमन मंदिर के 24वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। श्री राधा रमन मंदिर विराट नगर मॉडल टाउन के 24वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में  द्वितीय दिवस पर संत महापुरुषों की उपस्थिति में एक शाम युगल सरकार के नाम लुधियाना से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक प्रिंस छाबड़ा द्वारा अपनी मधुर वाणी से जगत के रंग क्या देखु, श्री राधा नाम परम् सुखदाई, गुण रूप भारी शाम प्यारी, रास रूप भरे मेरे बांके बिहारी, न जी भर के देखा ना कुछ बात की भजन गा कर सभी को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम के बाद लंगर प्रशाद का वितरण किया

जिसमें मुख्यातिथि संजय भाटिया संसद, प्रमोद विज शहरी विधायक, निगम पार्षद विजय जैन, लोकेश नागरू, संजीव दहिया और महेंद्र मुंजाल, ललित जावा, मुकेश मदान, रमन मल्होत्रा रहे। मंदिर सभा के प्रधान विपिन चुघ अपनी पूरी सभा सदस्यों, कपिल गुप्ता, राजीव कंसल, सुदेश कंसल, महेश भाटिया, सुशील, गुलशन बरेजा, सुनील पुनियानी, गुलशन, महेश भाटिया, राहुल मनचंदा, विक्की के साथ आज की पूरी व्यवस्था बड़े ही सुंदर ढंग से की। कार्यक्रम के बाद  लंगर प्रशाद का वितरण किया गया।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular