Homeहरियाणापानीपतप्रो. दलजीत कुमार समाज रत्न अवॉर्ड-2023 से सम्मानित

प्रो. दलजीत कुमार समाज रत्न अवॉर्ड-2023 से सम्मानित

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज पानीपत के इतिहास विभाग में कार्यरत ग्रीनमैन के नाम से विख्यात सहायक प्रो. दलजीत कुमार को गांव बोहली में संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के 646 वें प्रकाशपर्व पर आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा, समाजसेवा एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय कार्य करने पर मुख्य-अतिथि डॉ. राजकुमार भौरिया जिला राजस्व अधिकारी, पानीपत ने समाज रत्न अवॉर्ड-2023 से सम्मानित किया। सहायक प्रो. दलजीत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करते हुए इससे पहले राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुके है।

कर्नाटक की एक संस्था ने बेस्ट इन्वेस्टमेंटलिस्ट के खिताब से नवाजा

व्यक्तिगत प्रयास के साथ सामुहिक अभियान के लिए प्रो. दलजीत कुमार ने वृक्ष मित्र समूह इसराना का गठन करके पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया था। इसके बाद कभी पीछे मुड़ कर नही देखा। राजकीय कॉलेज इसराना व आसपास के हर गांव में सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया। जिसके चलते प्रोफेसर दलजीत कुमार को ग्रीनमैन कि उपाधि से सम्मानित किया गया। इसके बाद उनके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए प्रयासों को देखते हुए कर्नाटक की एक संस्था ने बेस्ट इन्वेस्टमेंटलिस्ट के खिताब से नवाजा। राजकीय महाविद्यालय इसराना में जैविक खाद्य से लेकर नर्सरी तक स्थापित की। देशबंधु गुप्ता गवर्नमेंट कॉलेज पानीपत में स्वयं के प्रयास व अपने पैसो से हर्बल बॉटनिकल गार्डन, पक्षी विहार, जैविक खाद केंद्र स्थापित किए गए हैं।

पढ़ाई के अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए पार्कों का जीर्णोद्धार किया

महाविद्यालय में छात्रों को पढ़ाई के अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए पार्कों का जीर्णोद्धार किया। लगातार कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा प्रयास कर रहे हैं। इसराना के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल खेल प्रांगण में आक्सीजन पार्क स्थापित किया। अपने व्यक्तिगत प्रयास से डॉ भीमराव अंबेडकर भवन जोन्धन खुर्द में बच्चों के लिए लाइब्रेरी स्थापित कर चुके हैं। डॉ. राजकुमार भौरिया ने कहा कि प्रो. दलजीत कुमार के समाज व मानवता के कार्यो को देखते हुए समाज रत्न अवॉर्ड -2023 से सम्मानित करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular