Homeहरियाणापानीपतपीकेजी कॉलेज ने शुरू की स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम

पीकेजी कॉलेज ने शुरू की स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
मडलौडा(पानीपत)। पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मडलौडा, पानीपत में स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम शुरू की गई। इस मुहिम का स्लोगन था आओ एक बदलाव करे, देश का कोना-कोना साफ करें। कॉलेज के चेयरमैन गौरव जैन और डायरेक्टर डीके राजौरिया ने प्रातः इस मुहिम को हरी झंडी दिखाई और स्वच्छता दल को रवाना किया। नीरज कुमार के कुशल निर्देशन में टीम, जिसमें 8 स्वीपर, 52 विद्यार्थी और 12 स्टाफ शामिल है, ने भालसी चौक से मडलौडा चौक तक कोना-कोना साफ किया। इस अवसर  दीपक नैन, विकास, संजय, स्वाति, ललित, सोनू आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : नगरपालिका व दमकल कर्मियों ने प्रदर्शन कर अग्निशमन विभाग के विलय का किया विरोध

ये भी पढ़ें :नपा प्रशासन ने राव तुलाराम चौक को करवाया अतिक्रमण मुक्त

ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular