Homeहरियाणापानीपतमहर्षि वाल्मीकि मंदिर ददलाना में किया भंडारे का आयोजन 

महर्षि वाल्मीकि मंदिर ददलाना में किया भंडारे का आयोजन 

  • त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि से आशीर्वाद प्राप्त कर हुए धन्य : राणा
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। महर्षि वाल्मीकि मंदिर ददलाना में नववर्ष पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र राणा ने शिरकत की और महर्षि वाल्मीकि का आशीर्वाद प्राप्त किया। नरेंद्र राणा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में ग्रहण कर आगे बढ़ना चाहिए।

त्रिकालदर्शी ऋषि से आशीर्वाद प्राप्त कर धन्य हो गए

उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जैसे त्रिकालदर्शी ऋषि से आशीर्वाद प्राप्त कर आज हम धन्य हो गए। उन्होंने लोगों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि ये नववर्ष आप सबके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए। इस अवसर पर राममेहर शर्मा, कश्मीरी लाल, राम कुमार वाल्मीकि, कृष्ण वाल्मीकि, विनोद शर्मा, राजू राणा, दीपक शर्मा, सुखबीर सिंह, इंद्रजीत पोडिया, शुभम राणा आदि सहित सैंकड़ों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर महर्षि वाल्मीकि का आशीर्वाद प्राप्त किया।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular