Homeहरियाणापानीपतआर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा सीआईएफ में करवाई ध्यान कार्यशाला

आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा सीआईएफ में करवाई ध्यान कार्यशाला

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा वीरेंद्र मोहन जोशी वरिष्ठ कमांडेंट केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आईओसीएल पानीपत इकाई के सहयोग से विश्व विख्यात संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा चलाए जा रहे अभियान हर घर ध्यान के अंतर्गत ध्यान वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक दीपक सिंघल व संतोषी साहू के द्वारा सी आई एसएफ के कर्मचारियों को ध्यान करवाया गया। दीपक सिंघल द्वारा उन्हें दैनिक जीवन में अपनाए जाने वाले मूल्यों के विषय में मार्गदर्शन दिया गया, संतोषी साहू  द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को बताया गया कि ध्यान करने से मन शांत व ऊर्जावान बनता है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को ध्यान को अपने दैनिक चर्या का एक अहम हिस्सा बनाना चाहिए।

शिक्षक व वालंटियर अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं

आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा पूरे भारत में सभी पाठशालाओं में सरकारी और अर्द्ध सरकारी संस्थाओं में निशुल्क ध्यान कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संपूर्ण भारत के आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक व वालंटियर अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत आर्ट ऑफ लिविंग संस्था, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर एंड गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा यह कार्यक्रम निशुल्क करवाया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान सीआईएसएफ के कर्मचारियों के अतिरिक्त सहायक कमांडेंट पुष्पा, निरीक्षक अकरिंदर कौर, सब इंस्पेक्टर कुश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक जी एस चंद्रावत व अशोक कुमार प्रधान आरक्षक निखिल राज, अवतार सिंह, के के नटराजन इत्यादि उपस्थित रहे।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular