Homeहरियाणापानीपतकान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था ने बचाई गौवंश की जान

कान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था ने बचाई गौवंश की जान

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सोमवार को नारायण रोड़, समालखा में  एक गौवंश 90 फुट गहरे कुएं में गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने गौवंश को निकालने का काफी प्रयास किया पर निकल नहीं पाया। जैसे ही कान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था समालखा को इस बारे सूचना मिली तो सभी टीम सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर सबसे पहले हरियाणा पुलिस कन्ट्रोल पर तभी इसकी सूचना 112 पर दी।

गौवंश को रस्सों से अच्छी तरह बांधकर सुरक्षित बाहर निकाला

टीम सदस्य गौभक्त सागर कश्यप ने निडर होकर कुएं के अन्दर रस्से की मदद से उतर कर सबसे पहले गौवंश को पानी पिलाया और उसके बाद गौवंश रस्सों से अच्छी तरह बांधकर कोई चोट न लगें, सुरक्षित बाहर निकाला। टीम के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन समालखा, फायर ब्रिगेड समालखा व सभी प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस सेवा में गौभक्त मंदीप भापरा, राहुल कश्यप, पीयूष पांचाल, अनीष पावटी, मयंक पावटी, अंकित उप्पल, संचित अरोड़ा, गौरव, हैप्पी शर्मा, प्रवीण कुमार, धीरज, रितिक, प्रिंस वर्मा, कृष्ण, विजय, प्रदीप आदि गौभक्त साथी मोजूद रहें हैं।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular