Homeहरियाणापानीपतपानीपत में होली पर्व पर अलग अलग स्थानों पर हुए लड़ाई झगड़ों...

पानीपत में होली पर्व पर अलग अलग स्थानों पर हुए लड़ाई झगड़ों में सैंकड़ों घायल

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जहां एक तरफ होली पर्व आपसी गीले शिकवे मिटाकर एकजुट हो प्यार से गले लग कर एक दूसरे को बधाई देने और रंग गुलाल से खेलने का पर्व है, वहीं दूसरी हर साल इस दिन जिले भर से सैंकड़ों मारपीट और हत्या को अंजाम देने जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस साल भी होली पर्व पर जिला भर में लड़ाई झगड़े की सैंकड़ों वारदातें सामने आई। हालांकि इस बार गनीमत रही कि किसी भी झगड़े ने कोई बड़ी अनहोनी का रूप नहीं लिया।

सिविल अस्पताल पहुंचने पर भी कई कई गुटों ने मारपीट की

जानकारी मुताबिक होली के हुडदंग में जिला भर के की स्थानों में इतने झगड़े हुए कि पहले घटना स्थल पर आपस में मारपीट हुई और उसके बाद फिर मेडिकल जांच करवाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचने पर भी कई कई गुटों ने मारपीट की। हालांकि सिविल अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी भी रही, बावजूद इसके इन असामाजिक तत्वों ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। मारपीट और लड़ाई झगड़ों के मामले में सबसे ज्यादा मामले पुराना औद्योगिक थाना एरिया, समालखा और सेक्टर 13-17 थाना एरिया में हुए। वहीं, सरकारी अस्पताल के रिकॉर्ड की बात करें तो वहां होली की सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक 160 से ज्यादा लोगों के लड़ाई-झगड़े में लगी चोटों, सड़क हादसे में लगी चोटों के मेडिकल हुए हैं। जिनमें 100 के करीब रात 8 बजे के बाद हुए हैं।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular