Homeहरियाणापानीपतपीआरपीसी में 56वें हरियाणा दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन

पीआरपीसी में 56वें हरियाणा दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल  कॉम्पलेक्स द्वारा रिफाइनरी टाउनशिप के कल्याण केंद्र में 56वें हरियाणा दिवस के अवसर पर एक भव्य तथा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में एमएल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह आयोजन समिति हरित समाज ने मुख्य अतिथि एवं सभी उच्च प्रबंधकवर्ग का परंपरागत रूप से तथा गुलाबी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

हरियाणा संस्कृति से जुड़े गीतों एवं नृत्यों द्वारा समां बांधा

इस अवसर पर हरियाणा के आमंत्रित पेशेवर कलाकारों द्वारा हरियाणा संस्कृति से जुड़े गीतों एवं नृत्यों द्वारा समां बांधा गया एवं सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमएल डहरिया ने पीआरपीसी के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी और हरियाणा के मेहनतकश किसानों, देश पर मर मिटने वाले वीर जवानों एवं खिलाड़ियों को याद करते हुए उनके द्वारा देश को दिए गए अपार एवं महान योगदान की तहे दिल से सरहाना की।

हरियाणा विकास और समृद्धि की नई उचाईयां छूएगा

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स न केवल हरियाणा बल्कि पूरे राष्ट्र के विकास की रीढ़ की हड्डी मानी जाती है और आने वाले वर्षों में यह अपने विस्तार के साथ इससे जुड़े अन्य उद्योगों को स्थापित करवाने में भी सहायक सिद्ध होगी, जिससे पानीपत ही नहीं पूरा हरियाणा विकास और समृद्धि की नई उचाईयां छूएगा। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा का नाम मन में आते ही मन खुशी की हिलोरें भरने लगता हैं। यहाँ की संस्कृति के बारे में एक बात विश्व प्रसिद्ध है कि “ देसां में देस हरियाणा, जित दूध दही का खाना”। उन्होंनेसबसे आशा व्यक्त कि की सभी पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स की प्रगति में और भी बढ़ चढ़ कर अपना योगदान करते रहेंगे ताकि इस कॉम्पलेक्स को न केवल एशिया का बल्कि पूरे विश्व का नंबर वन कॉम्पलेक्स बनाया जा सके।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular