Homeहरियाणापानीपतदिव्यांगों के लिए निशुल्क शिविर 18 जनवरी को

दिव्यांगों के लिए निशुल्क शिविर 18 जनवरी को

  • शिविर में त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं कृष्ण लाल पंवार सांसद राज्यसभा उपस्थित रहेंगे
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। 18 जनवरी, बुधवार को जैन स्थानक, गेट नंबर 2 अंसल पानीपत के समीप मार्केट के पीछे निशुल्क शिविर लगाया जा रहा है। भारत विकास परिषद (हरियाणा मध्य)जिला पानीपत एवं जैन समाज पानीपत के सौजन्य से जैन गुरु सुदर्शन जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, पांव (पैर) तथा पोलियो ग्रसित पांव के लिए कैलीपर उपलब्ध कराए जाएंगे।

9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक रहेगा शिविर

इस शिविर में त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं कृष्ण लाल पंवार सांसद राज्यसभा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। बड़ी संख्या में दिव्यांग महिला, पुरुषों के भाग लेने की संभावना है। इस एक दिवसीय शिविर का समय प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक रहेगा। एक एंबुलेंस की व्यवस्था बस स्टैंड पानीपत तथा दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था यमुना एनक्लेव के गेट नंबर 1 पर (जीटी रोड के समीप) रहेगी। भोजन एवं जलपान आदि की व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध रहेगी। दिव्यांग अपने साथ एक सहायक भी आवश्यकतानुसार ला सकते हैं।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular