Homeहरियाणापानीपतभारत नगर स्थित एक स्पिनिंग मिल में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग

भारत नगर स्थित एक स्पिनिंग मिल में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर के भारत नगर स्थित एक स्पिनिंग मिल में मंगलवर को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतना भयंकर थी कि पूरी मिल आग में तबाह हो गई। मिल मालिक का कहना है कि उनका करीब पांच करोड़ का नुकसान हुआ है और उनका आरोप है कि सूचना देने के करीब 1 घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और एक गाड़ी महज 5 मिनट में पानी का छिड़काव कर रिफिल के लिए चली गई। इसी वजह आग ने भयंकर रूप ले लिया है। मिल मालिक मदन गोयल ने बताया कि उसकी भारत नगर में पिछले कई सालों से स्पिनिंग मिल है। मंगलवर दोपहर को लंच समय में संदिग्ध परिस्थितयों में मिल में आग लग गई।

 

 

Panipat News Fire broke out under suspicious circumstances in a spinning mill located in Bharat Nagar Panipat
Panipat News Fire broke out under suspicious circumstances in a spinning mill located in Bharat Nagar Panipat

देखते ही देखते मिल आग में खाक हो गई

धुआं उठते देख कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। अभी सभी लेबर बाहर निकले ही थे कि इसी दौरान मिल में लगी आग ने भयानक रूप ले लिया। मिल में रखा सारा सामान धूं-धूं कर जलने लगा। देखते ही देखते मिल आग में खाक हो गई। आग की सूचना दमकल को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही मौके पर पुराना औद्योगिक थाना पुलिस व डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने आग को बेकाबू होता देख क्षेत्र को खाली करवाना शुरू किया। सबसे पहले मिल के साथ लगती अन्य फैक्टरियों को खाली करवाया। इसके बाद मिल के 200 मीटर के करीब एरिया को खाली करवाया।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular