Homeहरियाणापानीपतआर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिविर के तीसरे दिन फायर एंड सेफ्टी...

आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिविर के तीसरे दिन फायर एंड सेफ्टी विभाग ने दी महत्वपूर्ण जानकारियां

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन बौधिक कार्यक्रम के दौरान फायर एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारी धर्मेंद्र के पहुंचने पर प्राचार्य मनीष घनघस व कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। फायर एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारी धर्मेंद्र ने एनएसएस स्वयं सेवकों को फ़ायर एंड सेफ्टी विषय से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अग्निशमक यंत्र का प्रयोग कैसे किया जाता है और साथ ही बताया कि रसोई गैस में प्रयोग होने वाले सिलेंडर जब आग पकड़ ले तो उससे स्वयं की सुरक्षा कैसे की जा सकती है।

फायर ब्रिगेड नंबर 101 से अवगत कराया

उन्होंने गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव को प्रशिक्षण के माध्यम से समझाया और साथ ही फायर ब्रिगेड नंबर 101 से अवगत कराया। प्रधानाचार्य मनीष घनघस ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आग कपड़ो में लग जाए तो भागे नहीं क्योंकि उससे आग बढ़ जाएगी। इसलिए ऐसी स्थिति में जमीन पर लेटकर उलट पुलट करें। आग लगने पर कंबल ओढ़ कर बाहर आए। अग्नि सुरक्षा हमें सुरक्षा के विभिन्न उपाय बताता है। इसलिए इसकी जानकारी हर बच्चे को उनके माता पिता और शिक्षकों के द्वारा दी जानी चाहिए।

आग के प्रति लापरवाह नहीं होना चाहिए

हम सबको भी आग के प्रति लापरवाह नहीं होना चाहिए, बल्कि खुद भी सावधान रहना चाहिए और दूसरों को भी सचेत करना चाहिए। ऐसा करने से हम अपने साथ साथ दुसरे बहुत सारे लोगों की भी जान बचा सकते हैं और साथ ही होने वाले दुसरे नुकसानों से भी बचा जा सकता है। कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सायंकालीन सत्र में स्वंय सेवकों से खेल गतिविधियाँ करवाई जाएंगी, इस अवसर पर प्रवीण वर्मा, कुशाल सहगल, प्रशांत, गौरव, विनोद महला, अंकित और सोनू वर्मा मौजूद रहे।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular