- पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया मौके पर जायजा
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने मंगलवार को पोलिंग पार्टियां के रवाना होने से पूर्व चुनाव सामग्री वितरण केंद्रों का दौरा किया और मौके पर पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निवार्चन प्रक्रिया में नियुक्त स्टाफ को मतदान प्रक्रिया की बारिकियां समझाई और निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। डीसी ने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मतदान की गोपनीयता भंग नहीं होनी चाहिए
उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा पीठासीन अधिकारियों के कार्यों को लेकर हैंडबुक तैयार की गई है। मतदान प्रक्रिया में यदि कोई दिक्कत आती है तो इस हैंडबुक का अच्छी तरह अध्ययन करें। पोलिंग किट में सभी सामग्री सही ढंग से रखें। डीसी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात यह रहेगी कि मतदान की गोपनीयता भंग नहीं होनी चाहिए। पोलिंग पार्टियों को मिलने वाली ईवीएम मशीन किसी भी हालत में निजी स्थान पर नहीं रखी जाएंगी। उन्होंने राज्य चुनाव आयोग हरियाणा की नियमावली की जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के दिन सबसे पहले पोलिंग एजेंट्स की उपस्थिति में मॉक पोल अवश्य कराए।

मतदान आरंभ करने से पहले मॉक पोल अवश्य कराएं
अगर पोलिंग एजेंट समय पर न पहुंचे तो सुपरवाइजर व केंद्र पर पहुंचे मतदाता की उपस्थिति में अवश्य कराया जाए। चुनाव के लिए आपको ईवीएम की कंट्रोल व बैलेट यूनिट मिलेंगी, अगर मतदान के दौरान किसी मशीन में खराबी आती है तो दोनो मशीन बदली जाएंगी। नई मशीन से भी मतदान आरंभ करने से पहले मॉक पोल अवश्य कराएं। पोलिंग स्टाफ मतदान केंद्र पर पहुंचकर आयोग के नियमानुसार कार्य करें।