Homeहरियाणापानीपतकांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने किया नफरत की राजनीति पर तिरंगे के...

कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने किया नफरत की राजनीति पर तिरंगे के प्रेम के रंगों को बिखेरने का काम 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल एवं उनके साथियों द्वारा पानीपत शहरी विधायक प्रमोद बीज के बड़े-बड़े बैनर पर तिरंगा बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। आपको बता दें कि पानीपत शहर के विधायक प्रमोद विज द्वारा शहर के अंदर बड़े-बड़े बैनर पर भारत का नक्शा बनाकर जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, केवल उन को हाईलाइट करके बाकी राज्य को खाली छोड़कर देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। जिससे यह प्रतीत होता है कि बीजेपी केवल उन राज्य को होली की शुभकामनाएं दे रही है, जिन राज्यों में केवल बीजेपी की सरकार है।

तिरंगा बनाकर देशवासियों को एकता का संदेश दिया

वहीं पानीपत शहरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल व उनके साथियों द्वारा जिन राज्यों को खाली छोड़ा गया था, उन पर भारत का तिरंगा बनाकर देशवासियों को एकता का संदेश दिया। साथ ही होली की शुभकामनाएं दी। बात करने पर कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने बताया कि बीजेपी सरकार जिस प्रकार से पूरे देश के अंदर नफरत की राजनीति कर रही है, ऐसे में आज पानीपत शहरी कांग्रेस के साथियों द्वारा नफरत की राजनीति पर भारत के तिरंगे के प्रेम के रंगों को बिखेरने का काम किया है। जिस प्रकार से पूरे शहर के अंदर इस तरीके के बैनर लगाकर बीजेपी सिर्फ उन राज्यों को होली की शुभकामनाएं दे रही है, जिन राज्यों में केवल बीजेपी की सरकार है। यह बहुत गलत है। होली का पर्व केवल बीजेपी पार्टी का नहीं परंतु पूरे देश का है।
Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular