Homeहरियाणापानीपतसीईटी परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव ने दिए दिशानिर्देश

सीईटी परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव ने दिए दिशानिर्देश

  • जिले के 44 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 70 हजार अभ्यार्थी देंगे परीक्षा
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीरवार को हरियाणा के सभी जिलों के उपायुक्तों व अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीईटी परीक्षा को लेकर बैठक की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर जिले में परीक्षा को लेकर आने जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए परिवहन सुविधा पूरी तरह से दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के अधिकारी परीक्षा के दिन 5 व 6 नवम्बर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व मुख्य सचिव कार्यालय में लगातार सम्पर्क में रहें ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसको आसानी से दुरुस्त किया जा सके।

हर परीक्षा केन्द्र पर पूछताछ केन्द्र की भी स्थापना की जाएगी

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी हर परीक्षा केन्द्र पर धारा 144 का प्रयोग करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा करवाने के लिए संकल्पबद्घ रहें। उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से टोल फ्री नम्बर 18005728997 भी जारी किया गया है। कोई भी अभ्यार्थी इस नम्बर पर कॉल करके अपनी समस्या बताकर उसे दुरुस्त करवा सकता है। उन्होंने कहा कि हर परीक्षा केन्द्र पर पूछताछ केन्द्र की भी स्थापना की जाएगी, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या ना आए।

सीईटी परीक्षा को लेकर जिले में बनाई गई चार फलाईंग स्क्वायड: उपायुक्त

उपायुक्त सुशील सारवान ने मुख्य सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत जिले में 5 व 6 नवम्बर को लगभग 70 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिनके लिए 44 सेंटर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता से करवाने के लिए सभी सेंटरों के लिए एक-एक अलग से डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त चार फलाईंग स्क्वायड बनाई गई है जिनके इन्चार्ज एसडीएम पानीपत वीरेन्द्र ढूल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एचएसवीपी के ईओ वकील अहमद तथा नगराधीश राजेश सोनी रहेंगे। उपायुक्त ने बताया कि फलाईंग स्क्वायड के ओवरऑल इन्चार्ज सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी रहेंगे।

सामाजिक संस्थानों, धर्मशालाओं में होगी परीक्षार्थियों की रूकने व ठहरने की व्यवस्था: उपायुक्त

उपायुक्त सुशील सारवान ने मुख्य सचिव को आश्वस्त करते हुए कहा कि सीईटी परीक्षा को लेकर बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए जिले में रात्रि ठहराव व परिवहन सुविधा के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी परीक्षार्थी को रात्रि ठहराव या भोजन इत्यादि में कोई समस्या ना आए, इसलिए शहर के सामाजिक संस्थाओं व धर्मशालाओं में व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कुछ परीक्षा केन्द्र पानीपत शहर व समालखा में भी बने हुए हैं। इसलिए किसी भी परीक्षार्थी को परिवहन सुविधा में भी किसी प्रकार की समस्या नही आने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें :पर्दा प्रथा की बेड़ियां तोड़ हरियाणा की पहली महिला सरपंच बनी थीं धनपति

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular