Homeहरियाणापानीपतपराली जलाने वालों पर होगा केस दर्ज

पराली जलाने वालों पर होगा केस दर्ज

  • उपायुक्त सुशील सारवान ने पराली का उचित प्रबंधन कर लाभ कमाने की अपील की
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने जिले के किसानों से धान की कटाई के बाद पराली ना जलाने का आह्वान किया है। उपायुक्त ने किसानों से अपील की है कि वे पराली का उचित प्रबंधन कर इसे आईपीएल के एथनॉल प्लांट के लिए बेचे ताकि देश ईंधन के लिए आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े। इसके साथ ही उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा है कि पराली जलाने वालों के खिलाफ केस भी दर्ज किया जायेगा और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से जहां पर्यावरण प्रदूषित होता है, वहीं खेतों में मित्र कीटों को भी नुकसान पहुंचता है।

अधिकारियों की टीमें मारेंगी छापे

अधिकारियों की टीमों को फील्ड में रहने के निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों की टीमों को रविवार के दिन विशेष रूप से गश्त करके पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए टीमों का विशेष तौर पर गठन किया गया है ताकि पर्यावरण के संरक्षण के साथ ही पराली का उचित प्रबंधन भी हो सके। उन्होंने कहा कि किसान पराली जलाने की बजाय उसका उचित प्रबंधन कर लाभ कमाएं। पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। इसमें किसान को भी सहयोग देना चाहिए।

ये भी पढ़ें : नशे से होता है मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य खराब :चंद्र शेखर

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular