Homeहरियाणापानीपतथैलेसेमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन

थैलेसेमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में रेडक्रॉस ब्लड बैंक में थैलेसेमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन संयुक्त रूप से भारत विकास परिषद व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य नरेंद्र गुप्ता ने किया। कुल 43 यूनिट रक्त रेडक्रॉस ब्लड बैंक को उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने शिरकत कर रक्तदाताओ को सम्मानित किया व कहा की स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे किसी की जान बचती है व स्वयं का भी अनेक बीमारियों से बचाव होता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजीव गर्ग व भारत विकास परिषद के पदाधिकारी श्याम बिहारी गर्ग, अजय गुप्ता, कंवल कुमार, अविनाश सेठी, भूपेश अग्रवाल, डॉ आर के गर्ग, कृष्ण गोयल, पदम अग्रवाल, अमित चौधरी व राजेश गर्ग उपस्थित रहे।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular