Homeहरियाणापानीपतअर्पिता ने माता का सपना पूरा करने के लिए शुरू की वकालत...

अर्पिता ने माता का सपना पूरा करने के लिए शुरू की वकालत की पढ़ाई, किया यूनिवर्सिटी टॉप

  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की चौथे सेमेस्टर की एलएलबी परीक्षा में किया प्रथम स्थान प्राप्त
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। माता का सपना पूरा करने के लिए वकालत की पढ़ाई शुरू करने वाली अर्पिता सिंगला ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में पूरी यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान ‌‌हासिल किया। अर्पिता ने 394 अंक प्राप्त करके 600 विद्यार्थियों को पछाड़कर टॉप किया। गीता इंस्टीटयूट ऑफ लॉ कॉलेज करहंस में पढ़ती है। अर्पिता सिंगला की माता लक्ष्मी सिंगला का सपना है कि उनकी बेटी जज बनकर समाज में इंसाफ करने का कार्य करें। जिसके बाद अर्पिता ने एलएलबी की पढ़ाई शुरू की।

उनकी माता लक्ष्मी उन्हें प्रेरणा देती थी

तीसरे सेमेस्टर में भी अर्पिता ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान ‌हासिल किया था। अर्पिता के पिता सुरेंद्र सिंगला बिल्डर का कार्य करते है। अर्पिता के दो छोटे भाई बहन है। छोटा भाई आदित्य पांचवी कक्षा में पढ़ता है और बहन जैस‌मीन 10वीं कक्षा की विद्यार्थी है। खुद पढ़ने के साथ वह अपने छोटे भाई बहन को भी पढ़ाने का कार्य करती है। अर्पिता ने बताया कि जब भी वह परेशान होती थी तो उनकी माता लक्ष्मी उन्हें प्रेरणा देती थी। इसी के साथ वह हर रोज पढ़ाया हुआ घर जाकर बस दो से तीन घंटे दोहराने का कार्य करती थी, जिसकी वजह से उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया।

ये भी पढ़ें :जन्मदिन मनाने जा रहे कुल्लू मनाली चार दोस्तों में से बर्थडे बॉय की ही हुई मौत

ये भी पढ़ें : शैलेन्द्र सिंह शैली को राष्ट्रीय स्तर पर कलमकार सम्मान से नवाजा

ये भी पढ़ें :शिक्षा के लिए विभिन्न जातियों के छात्रों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन–आनलाइन आवेदन आमंत्रित:- उपायुक्त अनीश यादव

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular