Homeहरियाणापानीपतयूथ वीरांगनाएं संस्था की सदस्य अंशा ने झुग्गी झोपड़ियों में जाकर मनाया...

यूथ वीरांगनाएं संस्था की सदस्य अंशा ने झुग्गी झोपड़ियों में जाकर मनाया जन्मदिन

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। यूथ वीरांगनाएं संस्था की सदस्य अंशा ने अपना जन्मदिन झुग्गी झोपड़ियों में जाकर मनाया। अंशा ने वहां बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए उनका मनपसंद खाना पैकिंग में ले जाकर उनको दिया। साथ ही साथ अंशा ने बच्चों से वायदा भी लिया कि अगर वो अपनी व अपने आस पास की सफाई रखेंगे व स्कूल जाएंगे तो वो अगली बार उन सबके लिए अच्छे अच्छे तोहफे भी लाएंगे। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था की जिलाध्यक्ष बृज बाला, शहरी कार्यभारिता ज्योति सैनी, कोमल अरोड़ा, राज बाला, पूजा डोगरा, अंशा बरेजा आदि मौजूद रहे।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular