Homeहरियाणापानीपतपरिवार पहचान पत्र डाटा सत्यापन कार्यक्रम के तहत जिला में विभिन्न स्थानों...

परिवार पहचान पत्र डाटा सत्यापन कार्यक्रम के तहत जिला में विभिन्न स्थानों पर एडीसी ने किया निरीक्षण

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र में सभी परिवारों को जोड़ने और सभी पीपीपी धारकों की सूचना के सुधार के प्रदेशव्यापी डाटा सत्यापन कार्यक्रम के तहत जिला में रविवार को विशेष कैम्प आयोजित हुए जिनका एडीसी वीना हुड्डा ने निरीक्षण किया। एडीसी एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी वीना हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए परिवार पहचान पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। ऐसे में जिन परिवारों ने अब तक अपना परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है या फिर किसी महत्वपूर्ण त्रुटि का संशोधन करवाना है तो ऐसे परिवार इन कैम्पस का अवश्य लाभ उठाएं।

त्रुटियों को दूर करवाते हुए उसका साईन्ड डॉक्यूमेंट अपलोड करवाएं

उन्होंने बताया कि अपने परिवार पहचान पत्र में अपनी सूचनाओं का सुधार तत्परता से करवाएं, ताकि हरियाणा सरकार की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ मिल सके। कैम्प में आते समय सभी संबंधित दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाते की पासबुक, जन्म प्रमाण-पत्र, विद्यालय छोड़ने का वैध प्रमाण-पत्र, शिक्षा बोर्ड से जारी प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट व अपना मोबाइल अवश्य साथ लाएं। परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को दूर करवाते हुए उसका साईन्ड डॉक्यूमेंट अपलोड करवाएं।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular