Homeहरियाणापानीपतदिनदहाड़े 46 हजार रुपए किए चोरी

दिनदहाड़े 46 हजार रुपए किए चोरी

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। चोरों ने दिनदहाड़े मनाना रोड स्थित एक मकान से करीब 46 हजार रूपयों पर हाथ साफ कर दिया। महिला किसी काम से अपने पड़ौस में गई थी। पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत दी है। शान्ति देवी ने बताया कि उसके दो बेटे व एक पुत्रवधु है। उसका बेटा कृष्णा फैक्ट्री में काम पर गया हुआ था जबकि उसकी पत्नी भैय्यादूज पर अपने घर गई हुई थी। जबकि उसका दूसरा बेटा भी गैस एजेंसी में काम पर गया था। करीब 11 बजे वह किसी काम से पड़ौस में गई थी और डेढ़ बजे वापिस लौटी तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था और एक ट्रंक का ताला टूटा हुआ था। जांच करने पर 46 हजार रुपए गायब मिले। इसके बाद उसने अपने बेटे को इस बारे में अवगत कराया तथा पुलिस को शिकायत दी।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular